Search

September 13, 2025 2:18 pm

पंचायत उन्नति सूचकांक को लेकर प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला आयोजित

तीन पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को किया गया पुरस्कृत।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): पंचायत उन्नति सूचकांक को लेकर बुधवार को घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय सभागार में प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायतो में उत्कृष्ट कार्यो को लेकर घाघरजानि , सुंदरपुर व बड़तल्ला पंचायत के मुखिया , पंचायत सचिव व अन्य को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ बीडीओ टुडू दिलीप व जिला परियोजना प्रबंधक सह प्रशिक्षक आनन्द प्रकाश के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में उपस्थित सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिवों को जानकारी देते हुए प्रशिक्षक ने बताया कि प्रखण्ड में पंचायत उन्नति का नया अध्याय शुरू किया गया है। श्रेष्ठ पंचायतो को सम्मानित की जा रही है। पंचायत उन्नति सूचकांक में समय पर योजनाओ की क्रियान्वयन , प्रभावी प्रशासन को लेकर विशेष बल दिया गया है। सूचकांक पंचायतो के प्रगति को मापने के एक वैज्ञानिक तरीका है। पंचायत जन प्रतिनिधियों की समय पर योजनाओ की क्रियान्वयन , संसाधनों की कुशल प्रबंधन व बेहतर प्रशासन के लिए प्रेरित करता है। इसको लेकर समर्पण भाव से कार्य करने वाले सुंदरपुर पंचायत के मुखिया सोनी मोहली , पंचायत सचिव रेणु कुमारी , बड़तल्ला पंचायत के मुखिया पाकु हेम्ब्रम , पस जमीन मरांडी व घाघरजानि पंचायत के मुखिया नायका सोरेन व पंचायत सचिव रितेश कुमार को बीडीओ ने मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया। वही डेटा प्रविष्टि व सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने में विशेष भूमिका निभाने वाले प्रखण्ड समन्वयक पंचायती राज सहित लेखा लिपिक जियाउद्दीन शेख को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बीडीओ ने कहा कि सभी प्रतिनिधि इस संकल्प के साथ आगे बढे की आने वाले समय मे प्रखण्ड के सभी पंचायत में इसमे स्थान प्राप्त करे , जो जिले व राज्य में शीर्ष स्थान प्राप्त हो। सूचकांक से पंचायत के नई ऊंचाई व रोडमेप को प्रस्तुत करती है।

img 20250813 wa0019387017756035498202
img 20250813 wa00183131728514284061485

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर