Search

February 7, 2025 4:12 am

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण।

लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाने का दिया निर्देश।

बजरंग पंडित

पाकुड़िया प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बीपीओ ने प्रखंड के राजपोखर एवं मोंगला बाँध पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर विरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी, अबुआ आवास, बिरसा सिंचाई कुप सहित अन्य योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लकड़ा पहाड़ी गांव के लाभुक आयशा बीबी का अबुआ आवास, जलान मुर्मू का बिरसा सिंचाई कुप राजपोखर गांव में नुरशा बीबी का दीदी बाड़ी, शिकारपुर गांव में महेंद्र किस्कू का अबुआ आवास सहित अन्य विभिन्न संचालित योजनाओं का निरीक्षण कर इसे प्राक्कलन के अनुरूप अविलंब पूरा करवाने का निर्देश दिया।साथ ही मौके पर बीपीओ ने बताया कि जिन भी निबंधित मनरेगा मजदूरों आधार शिंडीग लंबित है वे तत्काल अपना आधार नंबर रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवक से मिलकर अपना आधार शिंडीग करवा लें ताकि डीबीटी के माध्यम से कार्य के अनुरूप राशि उनके खाते हस्तांतरित की जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर