Search

December 22, 2025 12:29 am

24 दिसंबर को अमडापाड़ा CHC में रक्तदान शिविर, डॉ. खालिद अहमद ने इसे बताया ‘महादान।

अमडापाड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अमडापाड़ा परिसर में आगामी 24 दिसंबर 2025 को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अहमद ने प्रखंडवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। डॉ. खालिद अहमद ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्तदान वास्तव में एक ‘महादान’ है, क्योंकि दान किया गया रक्त किसी गंभीर रूप से घायल या बीमार व्यक्ति की जान बचा सकता है। सड़क दुर्घटनाओं और गंभीर बीमारियों के मामलों में समय पर रक्त न मिलने से कई बार मरीजों की जान चली जाती है, ऐसे में रक्तदाता का योगदान जीवनदायी साबित होता है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से आगे आकर न केवल स्वयं रक्तदान करने, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। डॉ. अहमद ने स्पष्ट किया कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह एक सुरक्षित और स्वस्थ प्रक्रिया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है और इसे जन-आंदोलन के रूप में अपनाने की जरूरत है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर