Search

December 24, 2025 10:23 pm

प्रोजेक्ट परख के तहत पाकुड़ जिला भर में रक्तदान शिविर का आयोजन, पहुंचे डीसी, बढ़ाया हौसला

रक्तदान महादान, आगे आएं लोग : डीसी मनीष कुमार

हर महीने 24 तारीख को रक्तदान शिविर मुख्यमंत्री का सपना : डीसी।

पाकुड़: प्रोजेक्ट परख के तहत पाकुड़ जिले में बुधवार को जिला भर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पाकुड़ रक्त अधिकोष में उपायुक्त मनीष कुमार रक्त अधिकोष पहुंचे और रक्तदान करने वाले रक्तवीरों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।
उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक माह की 24 तारीख को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, जो माननीय मुख्यमंत्री का सपना है। इसका मुख्य उद्देश्य जिले में रक्त की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करना है, ताकि किसी भी जरूरतमंद मरीज को समय पर रक्त मिल सके। उन्होंने बताया कि आज जिलेभर में करीब 100 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविरों से संग्रहित रक्त को पाकुड़ रक्त अधिकोष में सुरक्षित रखा जाएगा और आवश्यकता के अनुसार जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा।इस दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने रक्तदान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करेगा और अधिक से अधिक लोगों को इस महादान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। उपायुक्त ने आम नागरिकों, युवाओं एवं सामाजिक संगठनों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदाताओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जनकल्याणकारी प्रयास समाज में संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं।

img 20251224 wa00383080354924603454471
img 20251224 wa00405941325186565628056
img 20251224 wa00396302319564869496074
img 20251224 wa00371071092917062319260

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर