Search

January 7, 2026 2:47 am

‘पुस्तक दान–महादान’ अभियान शुरू, बुक बैंक से बच्चों तक पहुंचेगा ज्ञान

पाकुड़ में पढ़ाई को मिला नया आयाम।

पाकुड़। जिले में शिक्षा और ज्ञान को मजबूती देने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की है। प्रोजेक्ट पंख 2.0 के तहत ‘पुस्तक दान–महादान : बुक बैंक’ की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को किताबें उपलब्ध कराना और उनमें पढ़ने की आदत को विकसित करना है। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि डिजिटल दौर में बच्चों का झुकाव मोबाइल और गैजेट्स की ओर बढ़ा है, ऐसे में किताबें बच्चों के बौद्धिक विकास और सोच को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने आम नागरिकों, अधिकारियों और समाजसेवियों से अपील की कि वे अपनी उपयोग में न आने वाली ज्ञानवर्धक पुस्तकें बुक बैंक को दान करें, ताकि वे बच्चों के काम आ सकें। उपायुक्त ने कहा, किताबें सिर्फ ज्ञान नहीं देतीं, बल्कि जीवन का मार्ग भी दिखाती हैं। बुक बैंक बच्चों में पढ़ने की रुचि और आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम बनेगा।
इस पहल से जिले में पढ़ाई की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और जरूरतमंद बच्चों को सीखने का नया अवसर मिलेगा।

img 20260105 wa00057177211435099263973
img 20260105 wa00064250372776872972948

Also Read: E-paper 22-11-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर