प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)रामनवमी एवं ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में थाना क्षेत्र के दोनों समुदाय के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय दोनों समुदाय के लोगों ने लिया गया। इस दौरान बीडीओ संजय कुमार ने कहा आज तक जितने भी पर्व को मनाए है सभी भाईचारे के साथ मनाएं है।आशा है रामनवमी एवं ईद पर्व को भी शांति पूर्वक मनाएंगे। भाईचारे को कायम रखेंगे। वही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा पर्व में किसी भी प्रकार का हुड़दंग न करें।सभी लोग आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व को मनाए। साथ ही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि शोशल मीडिया पर किसी भी धर्म से संबंधित आपसी भाईचारा बिगड़ने वाला पोस्ट न करें। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।उन्होंने दोनों समुदाय को शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील किया।मौके पर एसआई मोतीलाल मिश्र,एएसआई गौर चांद दास, सिपाही राम रजक,अरुण ठाकुर, मुखिया शिव टुडू, निपेन मंडल, निजाम अंसारी, मकबूल अंसारी, अनवर अंसारी सहित दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित थे।