प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा। प्रखंड के नवाडीह पंचायत के सांवलापुर गाँव में मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत संचालित आम बागवानी का निरीक्षण किया। यह बागवानी चार्लेस मरांडी एवं छिता टुडू की जमीन पर विकसित की जा रही है।निरीक्षण के दौरान आम पौधों में H-टेका लगाने का कार्य प्रगति पर पाया गया। इस अवसर पर पदाधिकारी ने लाभुकों को बागवानी की साफ-सफाई बनाए रखने एवं पौधों के चारों ओर थाली बनाने का स्पष्ट निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में कनीय अभियंता नैयर आलम, ग्राम रोजगार सेवक दिनेश कुमार साहा तथा संबंधित लाभुक मौजूद रहे।