Search

January 24, 2026 10:01 am

‘भारत यात्रा के दौरान पीएम ट्रूडो के प्लेन में भरा था कोकीन…’ पूर्व राजनयिक के दावे पर कनाडा सरकार ने यह दिया जवाब

[ad_1]

हाइलाइट्स

पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा का दावा- भारत यात्रा के दौरान ट्रूडो का विमान कोकीन से भरा था.
कनाडा के पीएम ऑफिस ने इस आरोप का खंडन किया है.
खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या को लेकर ट्रूडो के आरोप से विवाद बढ़ा.

ओटावा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के ऑफिस ने एक पूर्व भारतीय राजनयिक के सनसनीखेज दावे को खारिज कर दिया है कि जब वह इस महीने की शुरुआत में जी-20 लीडर्स समिट (G20 Summit) के लिए भारत आए थे तो उनका विमान ‘कोकीन से भरा हुआ’ था. ‘टोरंटो स्टार’ की एक खबर के मुताबिक ट्रूडो के ऑफिस ने एक बयान में कहा कि ‘यह बिल्कुल गलत है और मीडिया रिपोर्टिंग में गलत सूचना कैसे अपना रास्ता बना सकती है, इसका एक परेशान करने वाला उदाहरण है.’ ट्रूडो के खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को भारतीय एजेंटों से जोड़ने के बाद पूर्व राजनयिक दीपक वोहरा ने एक टेलीविजन बहस के दौरान यह विचित्र दावा किया था.

दीपक वोहरा ने दावा किया कि जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत यात्रा के दौरान ट्रूडो का विमान स्पष्ट रूप से ‘कोकीन से भरा’ था. पूर्व राजनयिक ने दावा किया कि कनाडा के प्रधानमंत्री जी-20 के डिनर में इसलिए शामिल नहीं हुए क्योंकि वह ‘ड्रग्स के नशे में थे और दो दिनों तक अपने कमरे से बाहर नहीं आए.’ उन्होंने 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के ट्रूडो के विस्फोटक लेकिन निराधार आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘इसलिए, इसे देखकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है.’

भारत ने गुस्से में इन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ कहकर खारिज कर दिया और इस मामले पर ओटावा के एक भारतीय अधिकारी को निकालने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को देश से निकाल कर दिया. ट्रूडो ने फिलहाल अब कहा है कि भारत के खिलाफ “विश्वसनीय आरोपों” के बावजूद कनाडा उसके साथ घनिष्ठ संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ‘भारत एक बढ़ती आर्थिक शक्ति और महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक खिलाड़ी है. जैसा कि हमने पिछले साल अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति पेश की थी, हम भारत के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने को लेकर बहुत गंभीर हैं.’

‘कनाडा आतंकियों को देता है शरण’, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- हमें सबूत का इंतजार, अमेरिका से हुई बात

'भारत यात्रा के दौरान पीएम ट्रूडो के प्लेन में भरा था कोकीन...' पूर्व राजनयिक के दावे पर कनाडा सरकार ने यह दिया जवाब

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने यह भी कहा कि ‘जाहिर तौर पर कानून के शासन वाले देश के रूप में हमें इस बात पर जोर देने की जरूरत है कि भारत को यह सुनिश्चित करने के लिए कनाडा के साथ काम करने की जरूरत है कि हमें इस मामले के पूरे तथ्य मिलें.’

Tags: Canada, Canada News, Justin Trudeau

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर