Search

November 29, 2025 12:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

सरकारी योजनाओं का घर-घर तक पहुंचा कारवां: वार्ड 3, 4 और 5 में “आपकी सरकार–आपके द्वार” शिविर में उमड़ी भीड़।

पाकुड़: जिले में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 और 4 में सामुदायिक भवन तथा वार्ड संख्या 5 में सांस्कृतिक भवन में शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव और नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। राज्य सरकार द्वारा 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक उनके घर के पास उपलब्ध कराना है। शिविरों में लाभुकों की समस्याओं को सुना गया और कई आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निपटारा किया गया। शिविर में जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र के लिए अंचल कार्यालय की ओर से काउंटर लगाए गए। वहीं आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड के केवाईसी और त्रुटियों के संशोधन का कार्य किया गया, जिसमें नंदलाल भगत सक्रिय दिखे।
इसके अलावा सर्वजन पेंशन योजना, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन, मनइयां सम्मान योजना, आवास योजना, स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान कार्ड और ई-श्रम कार्ड से संबंधित सेवाओं का लाभ भी लोगों को प्रदान किया गया।
अभियान का उद्देश्य अधिकतम लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और उनकी शिकायतों का सरल व प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है।
मौके पर माइनिंग इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, नगर परिषद के मनीष मिश्रा, अब्दुल कादिर, इस्माइल शेख, युसूफ खान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

img 20251122 wa00294875529763337721194
img 20251122 wa00281723107694308478594

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर