बजरंग पंडित
पाकुड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी और लूटपाट का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि जब उनके पति मजदूरी का काम करने तमिलनाडु राज्य गए हुए थे, तब बालको गांव के चार लोगों ने उनके घर में घुसकर छेड़खानी और मारपीट की और घर के अंदर रखे चांदी का माला, 30 हजार रुपये नगद सहित कई अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 35/24 बीएनएस के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।