Search

October 14, 2025 12:18 am

जबरदहा में महिला की संदिग्ध मौत का मामला हत्या में बदला।

पति सहित पांच पर हत्या का मामला दर्ज, आरोपी पति गिरफ्तार, फोरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण।

हिरणपुर, पाकुड़, जबरदहा थाना क्षेत्र के पाड़ा गांव में रविवार को हुई बिंदु कुमारी की संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने इस प्रकरण में मृतका के पति आकाश कुमार साह समेत पांच पर हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में पाकुड़ भेज दिया गया। वहीं, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया।

दहेज को लेकर वर्षों से कर रहे थे प्रताड़ित

मृतका के भाई माखनलाल साहा (निवासी – छोटा बोआरीजोर, गोड्डा) ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वर्ष 2021 में बिंदु की शादी आकाश कुमार साह से हुई थी। शादी में परिजनों ने सामर्थ्य अनुसार आठ लाख रुपये उपहारस्वरूप दिए थे, लेकिन यह राशि ससुराल पक्ष को कम लगी। इसके बाद से ही पति, सास-ससुर और ननद द्वारा बिंदु को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था।

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

माखनलाल के अनुसार, 12 अक्टूबर की दोपहर डेढ़ बजे ससुराल से फोन आया कि बहन बीमार है। जब वे पहुंचे तो देखा कि बहन घर के आंगन में मृत पड़ी है। शव को देखने से प्रतीत हुआ कि पहले फांसी लगाई गई और बाद में गले पर लगे निशान को पाउडर लगाकर छिपाने की कोशिश की गई है। परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या करार दिया है।

फोरेंसिक जांच और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम

पुलिस की तत्परता पर पाकुड़ से आई फोरेंसिक टीम ने सोमवार को घटनास्थल की बारीकी से जांच की। इस दौरान एसआई सुकल मरांडी और एएसआई किशोर कुमार टुडू भी मौजूद थे। साथ ही सिविल सर्जन के निर्देश पर चार चिकित्सकों की टीम गठित कर मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।

थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया है। मामले की हर बिंदु पर गंभीरता से जांच जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सभी जो है इनमें मृतका के पति,आकाश कुमार साह, ससुर,राजेंद्र साह,सास,सुनीता देवी,
जेठ, रविरंजन साह, ननद, राधिका गुप्ता (रामपुरहाट, बंगाल निवासी) है।

img 20251013 wa0019367676493872383068
img 20251013 wa00222567137266304195308

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर