अमर भगत
अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने जानकारी दी कि यह घटना 6 जनवरी की है जब मड़गामा गांव के 22 वर्षीय युवक विशाल पहाड़िया पर एक युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया। पीड़िता और उसके परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए थाने में लिखित शिकायत आवेदन दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसमें धारा 64(1), 352(2), और 352 बीएनएस शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान में युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश और संवेदना का माहौल है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।