Search

October 13, 2025 11:26 pm

हाइवा पलटने से हुई बुजुर्ग की मौत मामले पर,हिरणपुर थाना में मामला दर्ज।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़)। बिंदाडीह गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 75 वर्षीय सकल मरांडी की मौत हो थी। जानकारी के अनुसार, हाइवा (संख्या WB59D-1215) का चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए नियंत्रण खो बैठा। गाड़ी सीधा गांव में बने एक घर पर चढ़ गई, जिससे घर में बैठे सकल मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर था। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मृतक के पुत्र जीतराम बेसरा (उम्र 40 वर्ष) निवासी बिंदाडीह ने लिखित आवेदन देकर हिरणपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हिरणपुर थाना कांड संख्या 100/25, दिनांक 12.10.2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर अक्सर भारी वाहनों की तेज रफ्तार से आवाजाही होती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा उपायों की मांग की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर