राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): पाकुड़ – हिरणपुर मुख्य पथ के देवपुर पुल निकट बीते 11 जनवरी को हुई सड़क दुर्घटना में मोहनपुर निवासी नईम साईं की मौत को लेकर बुधवार शाम थाना में मामला दर्ज की गई है। दर्ज मामले में मृतक के भैया कयूम साईं ने बताया कि भाई शाम को काम कर हिरणपुर से शाम छह बजे घर वापस लौट रहा था कि पीछे से तेजी व लापरवाही से अज्ञात वाहन चलाते हुए चालक ने जमकर टक्कर मार दिया व चालक वाहन लेकर भाग निकला ।जिससे मेरा भाई गम्भीर रूप से घायल होकर पड़ा रहा। स्थानीय लोगो द्वारा घायल अवस्था मे पड़े भाई को सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई। पारिवारिक कारणों से थाना में आवेदन देने में विलम्ब हुई। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।