Search

January 25, 2026 10:02 am

स्कूलों की तस्वीर बदलने उतरे अध्यक्ष और सचिव, ‘परख 2.0’ संवाद-सम्मान समारोह में दिखा जोश

पाकुड़ | शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और स्कूलों को संवारने की जिम्मेदारी अब सिर्फ शिक्षकों की नहीं, बल्कि हर ग्रामवासी की है—यही संदेश लेकर मंगलवार को प्रोजेक्ट परख 2.0 के तहत आयोजित संवाद-सह-सम्मान समारोह में जिले के सैकड़ों विद्यालय प्रबंधन समिति (VEC) अध्यक्ष, सचिव, बीआरपी, सीआरपी, मुखिया और दीदियां जुटीं। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने दीप प्रज्वलन से की। मंच से शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ बने VEC अध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

“विद्यालय हो शत-प्रतिशत उपस्थिति वाला”

उपायुक्त मनीष कुमार ने मंच से साफ कहा—”विद्यालय में बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति सौ फीसदी होनी चाहिए, और इसमें प्रबंधन समिति की भूमिका सबसे अहम है। मध्यान्ह भोजन समय पर मिले, विकास मद की राशि बच्चों के हित में खर्च हो—यह सब आप सबके समर्पण से ही संभव है।”

माता-पिता से खास अपील।

डीसी ने अभिभावकों को भी एक जिम्मेदारी सौंपी—”जब बच्चा स्कूल से लौटे तो उससे जरूर पूछें कि उसने आज क्या सीखा। यही सवाल बच्चे के भीतर जिज्ञासा और सुधार का बीज बोता है।”

प्रेरणादायक वीडियो और केक से रौनक

कार्यक्रम में न सिर्फ संवाद हुआ, बल्कि प्रेरणादायक वीडियो दिखाकर सभी को शिक्षा के प्रति सजग किया गया। साथ ही मंच पर बच्चों का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया—जो पूरे माहौल को भावनात्मक बना गया।

स्वच्छता और नशा मुक्ति की शपथ भी

अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। ‘बोलेगा पाकुड़’ जैसी पहलों के साथ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का रंग पूरे आयोजन में छाया रहा।

img 20250708 wa00547705623037206768795

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर