Search

March 25, 2025 2:18 am

बिना हेल्मेट और कागजात के वाहन चालकों पर चालान काटा गया, साथ ही निशुल्क हेल्मेट किया गया वितरण।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर डीटीओ के कर्मियों ने शनिवार को थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों मोटरसाइकिल चालक का हेल्मेट, इंसोरेंस, डिक्की आदि की तलाशी ली।वही बिना हेल्मेट व बिना कागजात के चलने वाले वाहन चालक पर खबर लिखे जाने तक चालान काटना जारी था। साथ ही डीटीओ के कर्मियों ने बगैर हेल्मेट के चलने वाले मोटर साईकिल चालक को निःशुल्क हेल्मेट वितरण कर सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। इस दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, अमित राम, अज़हद अंसारी सहित थाना के जवान उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर