Search

March 12, 2025 4:35 pm

चेकनाका का किया गया स्थल परिवर्तन

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने रानीपुर स्थित चेकनाका का स्थल परिवर्तन किया गया। प्रखंड में चौड़ामोड़ , दुलमी व रानीपुर मोड़ में प्रशासन के द्वारा चेकनाका बनाया गया था। इसमे से रानीपुर चेकनाका को पूर्व के स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी में स्थापित किया गया। इसको लेकर सीओ व थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने चेकनाका का निरीक्षण किया व कार्यरत दंडाधिकारी व अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग जवाबदेही के साथ अपने कार्यो का निर्वहन करेंगे। बिना माइनिंग चालान के एक भी खनिज संपदा का परिचालन न हो पाए। शिकायत मिलने पर किसी को बख्शा नही जाएगा। सीओ ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर यह कि गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर