पत्रकार अंकित कुमार लाल
छत्तरपुर (झारखंड) से एक दुखद खबर सामने आई है। क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार अरुण सिंह का बिजली का करंट लगने से निधन हो गया। इस आकस्मिक घटना से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
परिजनों के अनुसार, हादसा अचानक हुआ, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अरुण सिंह लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे और अपनी निष्पक्ष व निर्भीक लेखनी के लिए पहचाने जाते थे।
उनके निधन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पत्रकार संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।





