Search

October 25, 2025 10:00 pm

मिशन वात्सल्य योजना के तहत बच्चों को मिलेगा सहारा, उपायुक्त की अध्यक्षता में SFCAC की बैठक संपन्न।

पाकुड़। जरूरतमंद बच्चों के जीवन में नई रोशनी लाने की दिशा में जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण सेवाएं योजना अंतर्गत स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर अप्रूवल कमेटी (SFCAC) की बैठक शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में गैर-संस्थागत देखभाल के तहत देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित किए जाने पर विस्तार से चर्चा हुई। जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से बताया गया कि जिले के 37 बच्चों को पहले से ही योजना के तहत पूरक आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिनमें से 7 बच्चों की सहायता अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया। वहीं, बाल कल्याण समिति, पाकुड़ द्वारा चिन्हित 43 नए बच्चों को योजना का लाभ देने की स्वीकृति उपायुक्त द्वारा प्रदान की गई। उपायुक्त मनीष कुमार ने निर्देश दिया कि जिले के सभी जरूरतमंद बच्चों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ सुनिश्चित कराया जाए, ताकि उनके स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और विकास से जुड़ी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति समय पर हो सके। बैठक में उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग), बाल कल्याण समिति के सदस्य, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी तथा संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत देखभाल) उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर