जिले में बिजली व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेंब्रम ने एक और बड़ा कदम उठाया है। उनके प्रयास से तलवा गांव में 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिससे ग्रामीणों को लंबे समय से चली आ रही बिजली समस्या से राहत मिली है। जूली हेंब्रम ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर विद्युत सुविधा देना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि कल गोविंदपुर में भी 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा, जिससे वहां के उपभोक्ताओं को भी नियमित और स्थिर बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल के लिए जूली हेंब्रम का आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में गांवों में बिजली व्यवस्था लगातार सुधर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में बाकी इलाकों में भी ऐसी ही पहल से गांव-गांव रोशन होंगे।











