Search

October 16, 2025 9:32 pm

अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी ने शहर के प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण

पाकुड़, 16 अक्टूबर। आगामी दीपावली और छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अंचलाधिकारी अरबिंद बेदिया एवं नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों — होटल, लॉज, ज्वेलरी शॉप, पेट्रोल पंप आदि का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, रजिस्टर संधारण, आगंतुकों का विवरण, सुरक्षा व्यवस्था और स्वच्छता की स्थिति की बारीकी से जांच की। इस दौरान अंचलाधिकारी ने सभी प्रतिष्ठान संचालकों को निर्देश दिया कि सीसीटीवी कैमरे हर समय चालू रहें और उनकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए।
अंचलाधिकारी बेदिया ने कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जनसुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने प्रतिष्ठान संचालकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। पाकुड़ प्रशासन ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतत निगरानी जारी रहेगी ताकि लोग निर्भय और शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मना सकें।

img 20251016 wa00146984448553467192110
img 20251016 wa00158557112169090884840

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर