पाकुड़: नगर थाना पुलिस ने अवैध कोयला परिवहन पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार युवक की पहचान अलीम शेख, पिता स्वर्गीय ज़कात शेख, ग्राम आसानडीपा, थाना पाकुड़ नगर के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आसानडीपा क्षेत्र से कोयले की अवैध ढुलाई की जा रही है। सूचना के आधार पर नगर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टोटो वाहन को पकड़ा, जो कोयला लदा हुआ था। जांच में पाया गया कि कोयले की ढुलाई के लिए कोई वैध कागजात उपलब्ध नहीं थे।इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 271/25, दिनांक 23.10.2025 दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी अलीम शेख को धारा 303(2)/317(4) बीएनएस एवं 30(ii) कोल माइंस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में अवैध कोयला परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे किसी भी अवैध कार्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।












