Search

December 21, 2025 10:45 pm

लिट्टीपाड़ा में घर–घर स्वास्थ्य जांच अभियान, सिविल सर्जन ने लिया जायजा

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। आईएसीएस एवं एलसीडीसी कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे व्यापक स्वास्थ्य जांच अभियान की बुधवार को उच्चस्तरीय टीम ने समीक्षा की। सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्रा और जिला वीबीडी पदाधिकारी अमित कुमार ने बलरामपुर गांव में घर–घर पहुंचकर कालाजार, मलेरिया और कुष्ठ रोग से संबंधित संभावित मरीजों की खोज और जांच की प्रगति का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने स्वास्थ्य कर्मियों से सर्वे प्रक्रिया, दवा उपलब्धता और जांच सामग्री की स्थिति की जानकारी ली। सिविल सर्जन ने कहा कि हर घर तक पहुंचकर रोगों की समय पर पहचान और उपचार उपलब्ध कराना विभाग की शीर्ष प्राथमिकता है। वहीं वीबीडी पदाधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान मिले संदिग्ध मरीजों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। टीम ने ग्रामीणों से जांच में सहयोग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। निरीक्षण में प्रताप कुमार, ओमप्रकाश पांडे, एएनएम रिंकू निशा हेंब्रम और सहिया समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर