Search

October 14, 2025 4:49 am

स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का शुभारंभ, सिद्धू कानू पार्क में वृक्षारोपण से हुई शुरुआत

राजकुमार भगत

पाकुड़ | स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को स्वच्छता ही सेवा 2025 की शुरुआत सिद्धू कानू पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ की गई। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान हर दिन अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए साफ-सफाई को और अधिक प्रभावी बनाने तथा जनभागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया जाएगा।।नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडे, नगर मिशन प्रबंधक मनीष मिश्रा, CLTC धीरज कुमार, अभियंता शाहिद, सेनेटरी सुपरवाइजर विवेक कुमार, राजस्व निरीक्षक चंदन कुमार, लीगल असिस्टेंट सैयद असद समेत सफाई सुपरवाइजर कंचन यादव, पुरुषोत्तम पांडे, शुभम, संजय, धुसूदन, किशोर और अन्य कर्मी अभियान में मौजूद रहे।।अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ रोजमर्रा की सफाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को नई ऊंचाई देने और लोगों को जागरूक करने पर फोकस रहेगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर