Search

February 7, 2025 4:15 am

सीओ ने किया पत्थर लदे वाहनों की जांच

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को घाघरजानि स्थित मुख्य सड़क में पत्थर लदे वाहनों सहित अन्य वाहनों की सघन जांच की गई। सीओ ने जांच के दौरान पत्थर चिप्स लदे , वाहनों की जांच किया गया। जहां पत्थर से सम्बंधित ऑनलाइन माइनिंग चालान , ओभरलोड आदि की जांच की गई। वही धान लदे एक ट्रक को रोककर जांच की गई। जिसमें जानकारी ली गई कि कही बंगाल तो नही भेजा जा रहा है। सड़क से गुजर रहे कोयला लदे एक ट्रक का भी जांच किया गया। जो निर्दिष्ट रूट बदलकर अन्य पथ से जा रहा था। इसको लेकर सीओ ने वाहन चालक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रूट बदलकर न चले। वही कोयला से सम्बंधित कागजातों की अवलोकन करने पर सही पाया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर