Search

August 1, 2025 5:12 pm

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद 24 घंटे बंद रहा कोल ट्रांसपोर्ट।

प्रशासन ने मुआवजे और नौकरी के लिखित आश्वासन पर समाप्त कराया जाम।

अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के रांगा टोला निवासी 23 वर्षीय युवक राहुल राय की बीते मंगलवार को गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबिंदपुर-साहेबगंज हाइवे पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने युवक के शव को कोल लिंक रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इससे रांगा टोला में कोयला डंपरों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। करीब 24 घंटे तक कोल ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह बाधित रही।
गुरुवार को प्रशासन की पहल पर मामला सुलझा। मौके पर एसडीओ साइमन मरांडी, एसडीपीओ विजय कुमार, बीडीओ प्रमोद गुप्ता, और अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मदन शर्मा पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाया और उनकी मांगों पर सहमति जताई। प्रशासन की ओर से मृतक की मां सुनीता देवी को ₹3.5 लाख का मुआवजा, आवास योजना, पेंशन अथवा बीजीआर कंपनी में नौकरी, निःशुल्क शिक्षा समेत अन्य सुविधाएं देने का लिखित आश्वासन दिया गया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण माने और चक्का जाम समाप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राहुल राय रांगा टोला निवासी स्व. दीनानाथ राय का छोटा पुत्र था। कुछ महीने पहले ही उसके पिता की बीमारी से मौत हो चुकी थी। राहुल स्थानीय कोल खनन कंपनी में बतौर सुरक्षा गार्ड काम करता था और अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। उसके दो भाई बाहर मजदूरी करते हैं, जबकि एक बहन विवाहित और दूसरी अविवाहित है। दुर्घटना ने मां सुनीता देवी से उनका कमाऊ बेटा छीन लिया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कोयला परिवहन से भरे इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। वे चाहते हैं कि प्रशासन स्थायी समाधान निकाले, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand