[ad_1]
मुंबईः बॉलीवुड में हर रोज किस्मत आजमाने सैकड़ों-हजारों लोग मुंबई आते हैं. इनमें से कुछ को तो आसानी से काम मिल जाता है, लेकिन कुछ को काम पाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. बॉलीवुड में ऐसे ही कड़ी मेहनत से दो भाई-बहन ने अपनी पहचान बनाई. एक ने बतौर डांस कोरियोग्राफर अपनी जर्नी शुरू की तो दूसरे ने डायरेक्टर के तौर पर पहचान बनाई और एक से बढ़कर एक सफल फिल्में दीं. लेकिन, अचानक डायरेक्टर कुछ ऐसे विवादों में घिर गए जिसके बाद तमाम बड़े स्टार्स ने इनसे दूरी बना ली और इनके साथ काम करने से मना कर दिया. फोटो में मौजूद दुबला-पतला लड़का वही डायरेक्टर है. अगर आप अब भी फोटो में नजर आ रहे लड़के को नहीं पहचान पाए हैं तो चलिए हम आपको इनके बारे में एक और हिंट दे देते हैं.
MeToo कैंपेन के दौरान इस डायरेक्टर पर कई महिलाओं ने इन पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद इनके साथ कई बड़े स्टार्स ने काम करने से मना कर दिया. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं साजिद खान की. जिन्होंने इंडस्ट्री को हाउसफुल, हे बेबी और मैं हूं ना जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. लेकिन, पर्दे पर सबको हंसाने वाले साजिद पर कुछ गंभीर आरोप लगे.
इसके बाद अपनी इमेज सुधारने के लिए साजिद खान ने बिग बॉस 16 का रुख किया, लेकिन यहां भी उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. कई कंटेस्टेंट्स और कई दर्शकों को साजिद खान का बिग बॉस का हिस्सा बनना रास नहीं आया. एक इंटरव्यू में साजिद ने बताया था कि उनके पिता बड़े फिल्म मेकर थे. लेकिन, उनके जन्म के बाद ही उनके पिता ने सब खो दिया. 6 साल की उम्र में ही माता-पिता अलग हो गए. इसके बाद वह अपनी बहन फराह के साथ 2 दिन पापा और 5 दिन मां के साथ रहने लगे.
इन हालातों के बीच वह मानसिक तौर पर काफी स्ट्रगल कर रहे थे. तब उन्होंने फिल्मों का सहारा लिया. फिल्में देखकर खुद को रिलेक्स रखने लगे और तभी उन्हें समझ आया कि फिल्में उनके दिमाग को शांत करती हैं. फिल्म देखने की लत के चलते ही उन्होंने दोस्तों के साथ सड़क पर चोरी करना भी शुरू कर दिया. ऐसे में उन्हें सुधारने के लिए उनके घरवालों ने उन्हें थाने पहुंचा दिया. उन्होंने एक बार ये भी बताया था कि जब शराब की लत के चलते उनके पिता की मौत हो गई, तब उन्होंने काम को सीरियसली लेना शुरू किया.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Farah khan, Sajid Khan
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 16:09 IST
[ad_2]
Source link