सतनाम सिंह
विधानसभा आम चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है़ इसमें जन शिकायत/सी-विजिल एप भी शामिल है़। इस कोषांग के माध्यम से सी-विजिल एप/पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का चरणबद्ध तरीके से निवारण किया जाता है़ यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को दी़। उपायुक्त ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी देने के लिए चुनाव आयोग द्वारा सी विजिल एप नाम का मोबाइल एप बनाया गया है़ लोेग फोटो या दो मिनट तक का वीडियो एप पर अपलोड कर सकते हैं। फोटो या वीडियो अपलोड होते ही उस जगह की लोकेशन मिल जाती है़ अपलोड होने के बाद यूजर को एक यूनिक आइडी दिया जाता है, जिसके जरिए वे मोबाइल पर ही अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शिकायतकर्ता की पहचान को गोपनीय रखा जाता है। एप में रिकॉर्डेड वीडियो या फोटो को अपलोड नहीं किया जा सकता है, ताकि एप का दुरुपयोग होने से रोका जा सके़। इसके अलावा इस एप के जरिए रिकॉर्ड किये गये वीडियो या फोटो भी फोन गैलेरी में सेव नहीं होता है़। उपायुक्त ने बताया कि शिकायतकर्ता जो भी वीडियो या फोटो भेजते हैं, उसे पांच मिनट के अंदर ही संबंधित एफएसटी/एसएसटी को भेज दिया जाता है।इसके लिए जिला स्तर पर कोषांग का गठन किया गया है़ इसमे रोस्टर वार तीन शिफ्ट में कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है़।
इसको लेकर कर सकते हैं शिकायत
सी–विजिल एप के माध्यम से बंदूक का प्रदर्शन, धमकी देना, भड़काऊ भाषण, पेड न्यूज़, गिफ्ट बांटना, शराब वितरण, रुपये बांटना, संपत्ति वितरण, फर्जी खबर फैलाना, मुफ्त परिवहन आदि की शिकायत की जा सकती है़। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि विधानसभा आम चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं सफल संपन्न कराने को लेकर सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लघंन से संबंधित शिकायत करें।