राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़),: लखनपुर गांव में 14 वर्षीय किशोर मोफजल अंसारी के रहस्यमय तरीके से लापता हो जाने से परिजनों में चिंता का माहौल है। परिजनों के अनुसार मोफजल बीते 30 जून की रात से घर से लापता है। काफी प्रयासों के बावजूद अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। गुमशुदगी को लेकर मंगलवार को मोफजल के पिता मनवर अंसारी ने हिरणपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बेटे के अचानक लापता हो जाने से वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं। आसपास के गांवों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां भी खोजबीन की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर, ग्रामीणों ने भी बच्चे की सकुशल वापसी की प्रार्थना करते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद से पूरे गांव में बेचैनी का माहौल बना हुआ है।