Search

September 13, 2025 3:54 pm

लंबित डीएमएफटी योजनाएं जल्द पूरी करें, गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं, उपायुक्त।

पाकुड़, शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और अधोसंरचना से जुड़ी योजनाओं की स्थिति की समीक्षा हुई। उपायुक्त ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य ही जनता तक शीघ्र लाभ पहुंचाने का जरिया है। साथ ही भौतिक प्रगति के साथ वित्तीय उपयोगिता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला योजना पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी समेत विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता और अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर