Search

December 2, 2025 10:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नगर परिषद में नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडेय के निधन पर शोक सभा आयोजित

राजकुमार भगत

पाकुड़। नगर परिषद पाकुड़ के नगर प्रबंधक मृत्युंजय पांडेय के आकस्मिक निधन से पूरा प्रशासनिक महकमा शोकाकुल है। सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 को अपराह्न लगभग 1:30 बजे हृदयाघात से उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को नगर परिषद सभागार में प्रशासक की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गई। इस दौरान स्वर्गीय पांडेय की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई। स्वर्गीय मृत्युंजय पांडेय अपने कर्तव्यनिष्ठा, सरल स्वभाव और कर्मठता के लिए जाने जाते थे। उनके असामयिक निधन से नगर परिषद परिवार ने एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर