Search

October 16, 2025 10:12 pm

कांग्रेस महासचिव ने पाकुड़ में कुमार सरकार को जिला अध्यक्ष पद पर पुनः नियुक्ति पर दी बधाई

पाकुड़, गुरुवार को कांग्रेस महासचिव उपेंद्र सिंह पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और श्रीकुमार सरकार को पाकुड़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर पुनः नियुक्ति होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन और सोशल मीडिया चेयरमैन पियारूल इस्लाम ने भी श्रीकुमार सरकार का मिठाई खिला कर, बुके भेंट कर और फूल-माला पहनाकर सम्मान किया। श्री कुमार सरकार ने कहा कि वे सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को मजबूती देने में पूरी कोशिश करेंगे और आगामी समय में जिले में कांग्रेस की भागीदारी को और सशक्त बनाएंगे।

img 20251016 wa00318735517695114706307
img 20251016 wa00294403461542996019561
img 20251016 wa00308784532282429717337

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर