पाकुड़, गुरुवार को कांग्रेस महासचिव उपेंद्र सिंह पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और श्रीकुमार सरकार को पाकुड़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर पुनः नियुक्ति होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन और सोशल मीडिया चेयरमैन पियारूल इस्लाम ने भी श्रीकुमार सरकार का मिठाई खिला कर, बुके भेंट कर और फूल-माला पहनाकर सम्मान किया। श्री कुमार सरकार ने कहा कि वे सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी को मजबूती देने में पूरी कोशिश करेंगे और आगामी समय में जिले में कांग्रेस की भागीदारी को और सशक्त बनाएंगे।


