Search

March 15, 2025 5:07 am

कांग्रेस नेत्री मोनिका कुमारी ने निसात आलम के पक्ष में किया प्रचार प्रसार।

राजकुमार भगत

पाकुड़। निसात आलम के पक्ष में निवर्तमान पार्षद सह कांग्रेस नेत्री मोनिता कुमारी के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है । जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़ कर जोश ख़रोश से अपनी भागीदारी निभा रही है। जनसंपर्क के दौरान महिलाओं में काफी खुशी देखी जा रही है । मोनिता कुमारी ने भी सभी को गठबंधन सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए कहा है गठबंधन सरकार छोड़ कर आज तक किसी भी सरकार ने महिलाओं को सम्मान नहीं दिया है। यहां तक कि 200 यूनिट बिजली भी मुफ्त किया है। इस मौके पर कल्पना सिंह, मनोका सिंह रॉय,कुंती खां आराधना कुर्मी,बेबी साह, मासों बीबी, याफ़ोश शेख,समाजसेवी भीम सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर