राजकुमार भगत
पाकुड़। संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी जिला कमिटी, पाकुड़ द्वारा एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 बजे अंबेडकर चौक, पाकुड़ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से होगी। इसके पश्चात “बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च” का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर जिला उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। पाकुड़ जिला कांग्रेस कमिटी के निवेदक श्रीकुमार सरकार ने सभी प्रखंड अध्यक्षों, प्रकोष्ठ अध्यक्षों, कमिटी सदस्यों और कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है। यह विरोध प्रदर्शन संविधान और बाबा साहब अंबेडकर के प्रति सम्मान व्यक्त करने और उनके खिलाफ की गई टिप्पणी की निंदा करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।