मनीष कुमार
कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में भाग लेने के लिए 300 टाना भक्तों के साथ ही श्री तिर्की के साथ ही कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिल्ली रवाना हुए
रांची 11 दिसम्बर. पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि अगले 14 दिसम्बर को नयी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित होनेवाली कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ रैली का पूरे देश में न केवल व्यापक असर होगा बल्कि इससे आम लोगों को चुनाव आयोग की भारतीय जनता पार्टी के साथ संलिप्तता तथा आम जनमानस को इस बेहद महत्वपूर्ण विषय पर जागरुक करने में भी भरपूर सहायता मिलेगी. श्री तिर्की ने कहा कि कांग्रेस की रैली देश में लोकतंत्र बचाने का एक वैसा महत्वपूर्ण प्रयास है जिसमें सफलता तो सुनिश्चित है ही साथ ही इसे लम्बे समय तक याद रखा जायेगा.
आज राजधानी में अपने आवास पर आयोजित एक समारोह में महात्मा गांधी की अनुयायी लगभग 300 टाना भगतों को रवाना करने से पूर्व संवाददाताओं से बातचीत करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि अगले 14 दिसम्बर 2025 को नयी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित होनेवाली इस रैली का पूरे देश में न केवल व्यापक संदेश जानेवाला है बल्कि इससे आम लोगों को अपने अधिकारों की भी जानकारी मिलेगी. श्री तिर्की ने कहा कि वोट चोरी के मामले में अब सारी बातें पूरी तरीके से स्पष्ट हो चुकी है कि किस प्रकार सरकारी मशीनरी अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिका को प्रभावित कर रही है. उन्होंने कहा कि अफसोस की बात तो यह है कि सीधे-सीधे आरोप लगाये जाने के बाद भी इस मामले की निष्पक्ष जाँच के मामले में चुनाव आयोग की कोई संवेदनशीलता सामने नहीं आ रही है. दूसरी ओर सरकार चुनाव आयोग के उस रूप का बचाव कर रही है जो देश के लोकतंत्र पर आघात है।
महात्मा गांधी के अनुयायी टाना भगतों का समूह अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ रांची से नयी दिल्ली के लिये रवाना हुआ. टाना भगतों से भरे तीनों बसों को श्री तिर्की ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अतिरिक्त अन्य टाना भगत और स्वयं श्री तिर्की एवं कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ ही अनेक प्रखण्ड अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता आज शाम ही ट्रेन से नयी दिल्ली रवाना हो गये।






