Search

September 13, 2025 4:01 pm

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि, रखा दो मिनट का मौन।

राजकुमार भगत

पाकुड़, झारखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता और झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर आज यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिलाल शेख के नेतृत्व में पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अंतिम विदाई दी। श्रद्धांजलि सभा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद उर्फ बकुल, प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, ए. गांगुली, महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष कलीमुद्दीन शेख, नसीम आलम, ऐहेदिन शेख, मिथुन मरांडी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने दिशोम गुरु के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन आदिवासी अधिकारों की रक्षा और सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए समर्पित था। उन्होंने झारखंड को एक अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जो संघर्ष किया, वह इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर