मनरेगा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस: मांसारुल
पाकुड़: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार एवं पाकुड़ जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में शनिवार को “मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान” के तहत एक दिवसीय उपवास एवं विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे पाकुड़ के गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित हुआ।कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक ने किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर करने के कथित प्रयासों के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया।वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा योजना ग्रामीण मजदूरों, गरीबों एवं बेरोजगारों के लिए जीवनरेखा है। इसे कमजोर करने का प्रयास सीधे तौर पर गरीबों के अधिकारों पर हमला है। कांग्रेस पार्टी ऐसी किसी भी साजिश के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी।कांग्रेस नेताओं ने दोहराया कि पार्टी सदैव मजदूरों, किसानों और ग्रामीण जनता के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी उनके अधिकारों के लिए आंदोलन जारी रहेगा।इस उपवास एवं विरोध प्रदर्शन में प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोकानिया, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, जिला महासचिव अर्धेंदु गांगुली, कृष्ण यादव, मोनिता कुमारी सहित बड़ी संख्या में जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।







