इकबाल हुसैन
पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड अंतर्गत जयपुर पंचायत के नयाग्रम गांव में प्राथमिक विद्यालय नयाग्राम के प्रगण में 112 असहाय लोगों को पश्चिम बंगाल राज्य के मुर्शिदाबाद जिले के एक गैर सरकारी संगठन क्रिसेंट एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से सर्दियों के कपड़े उपलब्ध कराया गया । ट्रस्ट द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थान क्रिसेंट एकेडमी के संपादक एमडी सोबिउल इस्लाम ने कहा कि यह एनजीओ न केवल शिक्षा के लिए काम करता है बल्कि विभिन्न सामाजिक सेवा कार्य भी करता है जैसे कि अनाथ छात्रों के लिए सर्दियों के कपड़े, किताबें वितरित करना और यहां तक कि मदद भी करता है। जिससे गरीब छात्रों में नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी भी पैदा होता है।उन्होंने कहा कि इस शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण कम से कम 13 छात्र राज्य और देश के विभिन्न सरकारी और मेडिकल कॉलेजों में अध्ययन कर रहे हैं। इसके अलावा, लगभग 50 छात्र विभिन्न स्वास्थ्य क्षेत्रों में अध्ययन कर रहे हैं। यह संस्था अल अमीन मिशन के सहयोग से चलती है। इसके अलावा, यह क्षेत्र की युवा और विधवा महिलाओं के लिए 3 पूर्व-प्राथमिक और प्राथमिक संस्थान और सिलाई स्कूल भी चलाता है। यह संस्था असहाय, अनाथ छात्रों को विशेष लाभ प्रदान करती है। बहुत ही कम लागत पर यह विशेष वर्ग विभिन्न प्रकार से समाज सेवा के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहता है। वही कपड़ा वितरण कार्यक्रम में शिक्षक नजमुल हक ,राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची से मामूनूर रहमान ,हजीकुल शेख ,अब्दुल रहमान समेत अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे।