हिरणपुर (पाकुड़): साइबर अपराध का सिलसिला निरन्तर जारी है। हाथकाठी निवासी सबीना परवीन के बैंक खाते से भी 49500 रुपये अवैध रूप से निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर रविवार शाम पीड़िता ने थाना में मामला दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताई की हिरणपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में मेरा बचत खाता है। जिसमे 137619 रुपये जमा है। मैं घर मे आयोजित शादी को लेकर व्यस्त थी कि बीते 25 नवम्बर को मेरे मोबाइल पर मैसेज को देखा कि किसी ने अवैध रूप से राशि की निकासी कर लिया है। जिसमे 17 नवम्बर को 9500 रुपये , 18 को 10 हजार , 20 को 10 हजार , 23 को 10 हजार व 25 नवम्बर को 10 हजार की निकासी की गई है। इसको लेकर अपने स्तर से काफी प्रयास किया गया।पर पता नही चल पाया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सघन जांच की जा रही है।





