Search

October 13, 2025 11:25 pm

डांगापाड़ा चौक अतिक्रमण का शिकार, प्रशासन की सुस्ती में बढ़ा हादसे का खतरा।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): डांगापाड़ा चौक में व्याप्त अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सुस्त रवैया अपना रहा है। जहां कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की अंदेशा बनी हुई है। इस चौक के अधिकांश दुकानदारों द्वारा सड़क की अतिक्रमण की गई है। सड़क में ही दुकाने बना दी है। वही कंक्रीट कार्य भी की गई है। जिससे सड़क की चौड़ाई काफी संकीर्ण हो गया है। जबकि इस पथ से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में पत्थर लदे भारी वाहन सहित अन्य वाहनों का परिचालन होता है। सबसे खतरनाक स्थित तब बनती है , जब रानीपुर व शहरग्राम की ओर से बड़ी वाहनों का आवागमन काफी संख्या में होता है। जो दिन रात चलते रहता है। बड़ी वाहनों की आवागमन से सड़क में जाम की स्थिति निरन्तर बन रही है। वही लोग काफी भयाक्रांत रहते है कि कही दुर्घटना का शिकार न हो जाये । वही ई रिक्शा सहित अन्य यात्री वाहनों की ठहराव सड़क में ही किये जाने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण को लेकर अंचल प्रशासन को जानकारी रहने के बावजूद अभी भी इस दिशा में कोई ठोस पहल न किये जाने से स्थानीय लोगो मे काफी नाराजगी देखी जा रही है। डांगापाड़ा चौक में सुबह – शाम लोगो की जमावड़ा काफी रहती है। वही खुदरा सब्जी विक्रेता सड़क में ही दुकाने सजा देता है। जो कभी भी भारी वाहनों के चपेट में आ सकता है। इस सम्बंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार से सम्पर्क करने पर पुनः आश्वस्त किया कि जल्द ही कार्रवाई होगी।

Also Read: E-paper 15-08-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर