Search

July 27, 2025 8:03 pm

हिरणपुर लैंप्स में डीएओ ने किया धान बीज का निरीक्षण

किसानों को 50% अनुदान पर मिलेगा MTU-7029 बीज

पाकुड़: जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) मृत्युंजय कुमार ने सोमवार को हिरणपुर लैंप्स में बीज विनिमय एवं वितरण योजना के तहत राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा आपूर्ति किए गए धान बीज का निरीक्षण किया। यह बीज किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है।निरीक्षण के दौरान डीएओ ने बीज की गुणवत्ता की जांच करते हुए उसका नमूना लिया। उन्होंने बताया कि यह नमूना अंकुरण जांच के लिए बीज परीक्षण प्रयोगशाला, रांची भेजा जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जाए।योजना के तहत किसान MTU-7029 किस्म के धान बीज का लाभ ले सकते हैं। यह किस्म अपने अच्छे उत्पादन और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए जानी जाती है।जिला प्रशासन का प्रयास है कि किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जाए, जिससे खरीफ मौसम में कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिल सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर