Search

December 22, 2025 2:47 am

दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2 दिसंबर को, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर।

पाकुड़ जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग और जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर की ओर से दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला–2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 2 दिसंबर 2025 को सुबह 10:30 बजे से बाजार समिति मैदान, गोकुलपुर, पाकुड़ में होगा। इस रोजगार मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.टेक, बी.एड., एमबीए एवं अन्य योग्यताधारी अभ्यर्थियों के लिए कई कंपनियाँ मौके पर ही चयन प्रक्रिया करेंगी। शिक्षक, प्रशिक्षक, मशीन ऑपरेटर, तकनीशियन, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, कंप्यूटर ऑपरेटर, कॉल सेंटर, सेल्स एग्जिक्यूटिव, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, टेली-सेल्स और डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर नियोजन किया जाएगा। मेला पूरी तरह निःशुल्क है। अभ्यर्थियों को बायोडाटा, नियोजनालय पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और स्थानीय निवास प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। इच्छुक उम्मीदवार jharniyojan.jharkhand.gov.in और ncs.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं। उपायुक्त मनीष कुमार ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मेले में शामिल होकर रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने की अपील की है। रोजगार मेला जिले के युवाओं को उद्योगों से जोड़ने और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण पहल है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर