Search

September 13, 2025 7:43 pm

कंपनी-ट्रांसपोर्टरों की खींचतान गहराई, 1 सितंबर से ठप होंगे डीबीएल कंपनी के डंपर, ट्रांसपोर्टरों ने दिया अल्टीमेटम

मुख्यमंत्री से लेकर सांसद-विधायकों तक पहुंची ट्रांसपोर्टरों की गुहार

पाकुड़: डीबीएल कोल कंपनी और ट्रांसपोर्टरों के बीच जारी विवाद गहराता जा रहा है। पचुवाड़ा कोल ट्रांसपोर्ट समिति ने रविवार को बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि यदि कंपनी प्रबंधन तत्काल वार्ता के लिए आगे नहीं आता तो 1 सितंबर 2025 से डीबीएल कंपनी के अधीन चलने वाले सभी डंपर अनिश्चितकालीन समय तक खड़े रहेंगे।समिति ने साफ कहा है कि कई बार आवेदन देने के बावजूद कंपनी प्रबंधन ने ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को लेकर बैठक नहीं की। जबकि 28 जुलाई को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ और डीटीओ की मौजूदगी में हुई बैठक में कंपनी को एक सप्ताह के भीतर ट्रांसपोर्ट समिति से वार्ता करने का निर्देश दिया गया था। अधिकारियों के आदेश के बावजूद बैठक नहीं करना सीधा आदेश की अवहेलना है।

ट्रांसपोर्टरों की प्रमुख मांगें

बैठक में ट्रांसपोर्टरों ने कंपनी के समक्ष चार बड़े मुद्दे रखे हैं जो एक्सीडेंटल के नाम पर प्रति टन ₹10 की कटौती के बावजूद 15 जुलाई को हुए सड़क दुर्घटना में आदित्य नारायण भगत ट्रांसपोर्ट (वेंडर कोड: 25001235) के वाहन से काटे गए ₹9.17 लाख की राशि 24 घंटे में लौटाई जाए।भाड़ा दर में तत्काल बढ़ोतरी की जाए।जर्जर सड़क की मरम्मती कराई जाए और सड़क पर बढ़ते अत्याचार पर रोक लगे।सड़क प्रबंधन व्यवस्था से डीबीएल कंपनी का हटना सुनिश्चित किया जाए आदी मांगे शामिल है।पचुवाड़ा कोल ट्रांसपोर्ट समिति ने कहा है कि जब तक कंपनी का वरीय प्रबंधक ट्रांसपोर्टरों से सीधे बैठक कर समाधान नहीं निकालता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

उच्च अधिकारियों को भेजी गई प्रतिलिपि

समिति ने इस निर्णय की जानकारी मुख्यमंत्री, राजमहल सांसद, लिट्टीपाड़ा व महेशपुर विधायक, पाकुड़ उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी और पीएसपीसीएल पंजाब को भी दी है।

img 20250831 wa00524504880601845571586

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर