Search

December 22, 2025 2:44 am

डीबीएल पीसीएमपीएल ने दिखाई सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल, ठंड से बचाने आगे आए, बुजुर्गों को बांटे कंबल।

पाकुड़:अमरपाड़ा प्रखंड के डीबीएल पीसीएमपीएल पचवाड़ा सेंट्रल कोल माइंस ने शुक्रवार को अपने खनन प्रभावित क्षेत्र कटहलदी गांव में CSR योजना के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। बढ़ती ठंड को देखते हुए कंपनी की ओर से करीब 50 बुजुर्ग महिलाओं, पुरुषों और जरूरतमंद परिवारों को कंबल दिए गए। कार्यक्रम में कंपनी के प्रोजेक्ट हेड एबीपी बृजेश कुमार, लाइजनिंग मैनेजर जेपी राय और संजय दास, तथा CSR कर्मी मनोज मोदक ने संयुक्त रूप से कंबल वितरण किया। मौके पर कटहलदी गांव के ग्राम प्रधान नायकी सोरेन, तालझारी के ग्राम प्रधान बेटका हसदा, बुजुर्ग सोनाराम सोरेन, सुभाष सोरेन सहित कंपनी के एचआर हेड प्रिंस कुमार, माइंस मैनेजर भावेश दिवाकर और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। प्रोजेक्ट हेड बृजेश कुमार ने बताया कि कंपनी द्वारा परियोजना क्षेत्र के पांच प्रभावित गांव—कटहलदी, आमझरी, तलझरी और आलूबेड़ा—के जरूरतमंदों व बुजुर्गों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा CSR योजना के तहत स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग और केतली का वितरण भी जल्द किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर