पाकुड़, उपायुक्त मनीष कुमार और डीडीसी ने रविवार को हिरणपुर प्रखंड के विभिन्न दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पंडालों में सुरक्षा, विधि व्यवस्था, यातायात और सुरक्षा मानकों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिए कि प्रतिमा विसर्जन से पहले बिजली के तार हटाए जाएं और विसर्जन जुलूस तय रूट पर निकाला जाए। इसके अलावा, महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था सुनिश्चित करने और पर्याप्त संख्या में वालंटियर तैनात रखने के निर्देश भी दिए गए।
