एस कुमार
उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शुक्रवार को महेशपुर, पाकुड़िया एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड के विभिन्न दुर्गापूजा पंडालों में सुरक्षा का जायजा लिया। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, यातायात और पंडालों में सुरक्षा मानकों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को कई दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने प्रतिमा विसर्जन से पहले बिजली के तारों को हटाने और विसर्जन जुलूस तय रूट पर निकालने का निर्देश दिया। महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था करने और पर्याप्त संख्या में वालंटियर तैनात रखने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने विभिन्न पूजा पंडालों में पूजा अर्चना करते हुए जिलावासियों के लिए सुख शांति की भी कामना की। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महेशपुर विजय कुमार, संबंधित प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ उपस्थित थे।


