राजकुमार भगत
उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा प्रोजेक्ट परख के तहत सरकारी स्कूल के शिक्षकों के बीच मैट्रिक एंव इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान एवं कॉमर्स, कला संकाय विषयों का मॉडल प्रश्न पत्र सह उतर पुस्तिका का वितरण किया गया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूल के शिक्षकों के बीच मैट्रिक एंव इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु पांच- पांच मॉडल प्रश्न पत्र-सह-उतर पुस्तिका सभी विद्यालयों के बीच वितरण किया गया है। उपायुक्त ने शिक्षकों से कहा कि सभी मॉडल प्रश्न पत्र को अच्छे तरीके से बच्चों को समझाकर पूरा बुकलेट कम्पलीट करायें, जो बच्चे अच्छा कर रहे हैं वैसे बच्चों को अतिरिक्त क्लास जरूर दें। उपायुक्त ने कहा कि प्री बोर्ड परीक्षा उसी तरह से लिया जाएगा, जिस तरह से स्टेट बोर्ड के द्वारा परीक्षा लिया जाता है। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि वर्ग आठवां, नौवां, मैट्रिक, ग्यारहवीं एवं इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले बच्चों के बीच हरा ब्लेजर का वितरण 26 जनवरी को किया जाएगा। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, एडीपीओ पीयूष कुमार, सभी विद्यालय के प्रधान अध्यापक समेत अन्य उपस्थित थे।
