राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को हिरणपुर में आकर कई विभागों के कार्यो का निरीक्षण किया व दिशा निर्देश दिया। डीसी ने दामिन डाक बंगला परिसर स्थित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का निरीक्षण किया व स्वंय भोजन का सेवन किया। केंद्र की भवन की जर्जर स्थिति को देख निकट के पुराने अंचल कार्यालय में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। वही परिसर में स्थित जर्जर जलमीनार को लेकर पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया। इसके बाद सार्वजनिक पुस्तकालय भवन की निरीक्षण के क्रम में जानकारी दी गई कि इस पुस्तकालय के नाम से14 कठ्ठा जमीन है। डीसी ने पुस्तकालय भवन निर्माण की आश्वासन दिया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ऑपरेशन ड्रेसिंग टेबल को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान हाथकाठी स्थित निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को लेकर भवन निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि जल्द से डीपीआर बनाये। भवन निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करे। डीसी ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर लोगो को फाइलेरिया रोधी दवा भी खिलाया। इस अवसर पर झामूमो जिला संयोजक अजीजुल इस्लाम , सिविल सर्जन डा. मंटू टेकरीवाल , बीडीओ टुडू दिलीप , सीओ मनोज कुमार , चिकित्सा प्रभारी डा. मनोज कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
