Search

October 31, 2025 5:26 pm

डीसी ने किया ब्लड बैंक का निरीक्षण, सुरक्षा और पारदर्शिता पर दिया जोर, बोले, सतर्कता ही सुरक्षा है।

राजकुमार भगत

पाकुड़ | उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को जिला ब्लड बैंक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लड संग्रह, भंडारण और रक्तदान प्रक्रिया की बारीकियों का जायजा लिया। उपायुक्त ने साफ कहा कि रक्तदान और रक्तसंचारण की हर प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित, पारदर्शी और वैज्ञानिक मानकों के अनुरूप होनी चाहिए। डीसी ने ब्लड बैंक कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि ब्लड देने से पहले हर जांच सुनिश्चित हो, क्योंकि सतर्कता ही सुरक्षा है। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी संक्रामक बीमारी से ग्रसित व्यक्ति का रक्त उपयोग में नहीं लाया जाए, ताकि मरीजों की जान को किसी तरह का खतरा न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने ब्लड बैंक परिसर की स्वच्छता और संरक्षा व्यवस्था की भी जांच की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ब्लड बैंक का वातावरण हमेशा स्वच्छ, हवादार और संक्रमण-मुक्त रहे। डीसी ने कहा कि रक्तदान एक मानवता की सेवा है, इसलिए इस प्रक्रिया से जुड़े हर कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभानी चाहिए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर