Search

February 8, 2025 6:14 am

डीसी ने वृद्धा आश्रम का किया निरीक्षण।

राजकुमार भगत

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्त पोषित एवं गैर सरकारी संस्था जनलोक कल्याण परिषद पाकुड़ द्वारा संचालित ओल्ड एज होम, सोनाजोड़ी का उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने वृद्धजनों को मिल रही सुविधाए, आधारभूत संरचना, वित्तीय सहायता की अघतन स्थिति एवं चिकित्सीय सहायता, रसोई, शौचालय व पेयजल समेत सारी सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीसी ने वहां रहने वाले सभी वृद्धजनों से मुलाकात कर लंबी वार्ता करते हुए वहां मिलने वाले सुविधाओं पर चर्चा किया। साथ ही उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को वृद्धजनों को मिलने वाले सुविधाओं एवं उनके खान-पान के लिए दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वृद्धजनों के बीच मिठाई का वितरण किया। ओल्ड एज होम परिसर में किचेन गार्डेन एवं फलदार पौधा लगाने हेतु निर्देशित किया।ओल्ड एज होम को और बेहतर ढंग से विकसित करने में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों की सेवा करना सबसे बड़ी मानवता है इसलिए अपने कर्तव्य का पालन करें और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका खास ध्यान रखें। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, समाज कल्याण के कर्मी एवं ओल्ड एज होम के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर